जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट को-आपरेटिब सोसाइटी (एलयूसीसी) के पीड़ितों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पीड़ितों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलवाने की मांग उठाई।
एलयूसीसी पीड़ित तहसील परिसर में धरने पर डटे रहे। एलयूसीसी पीड़ितों ने शासन-प्रशासन पर आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि कंपनी में डूबी रकम वापस करने की मांग को लेकर लगातार धरना दे रहे है। कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ सीबीआई जांच करवाने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक कंपनी के फरार संचालकों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है। पीड़ितों ने कहा कि अब तो निवेशक भी उनपर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे है, जिससे उनकी मानसिक स्थित खराब हो रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से फरार संचालकों को गिरफ्तार कर डूबी रकम वापस दिलाने की मांग की है। इस मौके पर सुरेश सिंह नेगी, जयपाल सिंह सिंह रावत, संदीप सिंह, बीरेंद्र सिंह रावत, सुनीता रावत, सुरेश नेगी, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र नेगी, लक्ष्मण सिंह, प्रीति रावत, रजनी रावत, सुनीता नेगी, मीनाक्षी मौजूद रहे।