शिक्षा मंत्री के आदेशों को किया दरकिनार
शिक्षा मंत्री ने दिये थे अटैचमेंट समाप्त कर मूल विद्यालय में लौटने के आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिहं रावत ने शिक्षा विभाग में सभी तरह के अटैचमेंट समाप्त कर मूल विद्यालय में लौटने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। लेकिन पौड़ी जिले के अधिकारियों द्वारा शिक्षा मंत्री के आदेशों को अनदेखा किया गया है। चेहते कर्मचारियों को फिर से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैचमेंट कर दिया हैं। जिससे क्षेत्र में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में विभाग के प्रति आक्रोश हैं।
भाजपा मंडल बीरोंखाल पूर्व अध्यक्ष ध्यानपाल सिहं गुसाईं ने बताया कि विकासखंड बीरोंखाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडिंडा, चौपताखाल, चोरखिंडा में तैनात वरिष्ठ सहायकों को विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालयों में तैनात कर दिया हैं। इससे इन विद्यालयों के प्रधानाचार्योें पर काम का अतिरिक्त भार पड़ गया हैं। पडिंडा हाईस्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुकरेती ने बताया कि विद्यालय में इस बार कक्षा छठवीं में आठ छात्रों ने दाखिला लिया हैं, स्कूल में वरिष्ठ सहायक नहीं होने से उन्हें दिक्कत हो रही हैं। शिक्षा मंत्री ने आदेश के बाद वरिष्ठ सहायक एक दिन तक विद्यालय में रहने के बाद फिर पौड़ी सीईओ कार्यालय अटैच हो गए हैं। चोरखिंडा की प्रधानाचार्य पिंकी गुसाईं ने बताया कि विद्यालय का वरिष्ठ सहायक देहरादून महानिदेशलय में तैनात हैं, जबकि वेतन बीरोंखाल से निकल रहा हैं। ग्रामीणों एव जनप्रतिनिधियों ने मांग की है यदि शीघ्र उनकी तैनाती नही कि गई तो बीईओ कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा। बीईओ बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी का पत्र कार्यालय में आया था। उधर, पौड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी आंनद भारद्वाज ने बताया कि बीरोंखाल पंडिंडा के वरिष्ठ सहायक को पौड़ी कार्यालय में परीक्षा डियूटी में लगाया गया हैं। शीघ्र ही उन्हें मूल विद्यालय में भेज दिया जाएगा।