ग्रामीणों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमसौड़ में आपदा से बचाव का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आमसौड़ के ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
तीसरे दिन विक्रम सिंह, प्रवीन कुमार, कृष्णा कुमार, शंभू प्रसाद व विनोद खर्कवाल क्रमिक अनशन पर बैठे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट न होने से गांव को खतरा बना हुआ है। ठप पड़े हुए हाईड्रम योजना को ठीक नहीं करवाया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेती किसानी करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी न मिलने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विगत दिनों आई वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की भी मरम्मत नहीं की जा रही है। जिससे आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही जनसमस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस मौके पर दुर्गा सिंह बिष्ट, गणेश जुयाल, कुंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, सुमन देवी, चंद्रकला देवी मौजूद रहे।