जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजनेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार की ओर से आयोजित लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी स्मृति अंतर महाविद्यालयी और अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता आईएचएमएस, पीजी कालेज कोटद्वार, नवयुग स्कूल और डेफोडिल्स स्कूल के नाम रही।
बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच स्कूल स्तर की बालिका वर्ग में नवयुग स्कूल और डेफोडिल्स के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। अंत में नवयुग की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 19-21, 21-09 और 12-21 के अंतर से प्रतियोगिता अपने नाम की। दूसरा फाइनल मैच स्कूल स्तर के बालक वर्ग में डोफोडिल्स और बलूनी स्कूल के बीच हुआ। जिसमें डोफोडिल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने बलूनी पर दबाव बनाते हुए 21-18, 21-11 और 12-21 अंकों के अंतर से प्रतियोगिता जीती। तीसरा फाइनल महाविद्यालय स्तर के बालिका वर्ग में बीजीयू और पीजी कॉलेज कोटद्वार के बीच हुआ। जिसमें पीजी कालेज कोटद्वार ने एक तरफा मैच में बीजीयू को 15-03, 15-05 के अंतर से जीता कर मैच अपने नाम किया। चौथा और अंतिम फाइनल मैच महाविद्यालय स्तर के बालक वर्ग में आईएचएमएस कॉलेज और पीजी कालेज कोटद्वार के बीच हुआ। आईएचएमएस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेटों 21-16 और 21-14 से विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के विजेताओं को आईएचएमएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक प्रबंधन ले. कर्नल बीएस गुसाई (रिटायर्ड) और प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा ने उप विजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मैडल और ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता संयोजक अंकित कुकरेती और गुरदीप सिंह ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले शारीरिक शिक्षकों को पुरस्कृत किया। मैच का आंखों देखा हाल, अनुराग सेमवाल, सुरेंद्र जगवान, प्रवीन त्रिपाठी, हर्षपाल सिंह रावत ने सुनाया।
इशिका और ईना को तमिला बेस्ट स्पाइकर का खिताब
तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी और अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बहतरीन प्रदर्शन के लिए बालिका वर्ग में इशिका और ईना को बेस्ट स्पाइकर, अनामिका और ईशा को बेस्ट शेटर, सुहानी और शिवानी को बेस्ट डिफेंडर, नवनी और इशिता नेगी को बेस्ट सर्वर का खिताब दिया गया। बालक वर्ग में शिव प्रजापति और राहुल को बेस्ट स्पाइकर, देवांश और मयंक को बेस्ट शेटर, जॉन और दिव्यांशु को बेस्ट डिफेंडर, अक्षित भट्ट और अंकित को बेस्ट सर्वर, जबकि शिव प्रजापति और प्रियांशु को मोस्ट वैलुएवल प्लेयर का खिताब देकर सम्मानित किया गया।