कण्वाश्रम क्षेत्र में प्लास्टि कूड़ा एकत्र कर किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई और जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कण्वाश्रम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और स्थानीय लोगों को सफाई को लेकर जागरुक किया।
कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्राध्यापकों के साथ कण्वाश्रम पहुंचे। यहां पर छात्रों ने भरत स्मारक परिसर और निकटवर्ती क्षेत्र से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और कूड़े का निस्तारण किया। इस अवसर पर छात्रों ने कण्वाश्रम आने वाले लोगों को इस एतिहासिक स्थान में गंदगी नहीं फैलाने और पिकनिक मनाने के बाद प्लास्टिक कचरे को कूड़ा दान में डालने के लिए जागरुक किया। छात्रों ने कहा कि कण्वाश्रम देश की धरोहर है, इसकी देखरेख और स्वच्छता बनाए रखना सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है। लेकिन, लोग यहां पिकनिक मानने आते है और बचे हुए प्लास्टिक कचरे को यहीं फेंकर गंदगी फैला देते हैं, जिसके कारण यहां पहुंचने वाले पर्यटकों पर इसका बुरा असर पड़ता है। उन्हेंने लोगों से पार्क की स्वच्छता बनाने रखने की अपील की। इस अवसर पर मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष सुरेंद्र जगवान, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप भट्ट, ममता, श्वेता चौधरी, आंचल शर्मा, अंकिता सोनल, वंदना सैनी सहित बीबीए कोर्स के 90 छात्र छात्राएं मौजूद रहे।