आईआईएम काशीपुर ने अटल टिंकरिंग लैब के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर
काशीपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर के डिजाइन इनोवेशन सेंटर (डीआईसी) ने युवा छात्रों में उद्यमिता, नवाचार, और रचनात्मकता की संस्ति को बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। गुरुवार को आईआईएम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक प्रो़क कुलभूषण बलूनी की मौजूद्गी में आईआईएम और गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल की अटल टिकरिंग लैब के साथ एमओयू किया गया। इससे दोनों संस्थानों के बीच कौशल और संसाधनों के अदान-प्रदान की सुविधा मिलेगी। साथ ही अनुसंधान और विकास परियोजनाओं , कौशल निर्माण कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशालाओं का संचालन करके दोनों संस्थानों के बीच जुड़ाव सुविधाजनक होगा। आईआईएम केडिजायन इनोवेशन सेंटर (डीआईसी) की समन्वयक प्रो़क कुमकुम भारती ने कहा कि एमओयू नये विचारों को विकसित करने में छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान खोजने के लिये दोनों संस्थानों को एक साथ लाने में मदद करेगा। अटल टिकरिंग लैब के अध्यक्ष नीरज कपूर ने कहा कि यह एमओयू दो प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एक पुल के रुप में कार्य करेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने दोनों संस्थाओं के बीच हुए एमओयू की सराहना की। उन्होंने आईआईएम काशीपुर से छात्रों और शिक्षकों के लाभ के लिए सरकारी स्कूलों में घ्सी पहल को शुरू करने का अनुरोध किया। इस दौरान दोनों संस्थानों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। यहां आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो़क कुलभूषण बलूनी, बीईओ आरएस नेगी आदि मौजूद रहे।