आईआईटी और नीट की परीक्षा रद कराने को दिया सांकेतिक धरना

Spread the love

नई टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के आईआईटी और नीट की परीक्षा रद कराने को लेकर केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल के सम्मुख सांकेतिक धरना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार ने एक तरफ तो सारे स्कूल और विद्यालय लॉकडाउन से ही बंद किये हुये हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोशल डिस्टेंस सहित तमाम तरह की एडवाइजरी जारी कर संक्रमण को बचने की सलाह दे रही है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने नीट और आईआईटी के छात्रों को सितंबर में परीक्षा कराने का जो फरमान जारी किया है, यह अपने आप में बहुत ही चिंता का विषय है। केंद्र सरकार को अपने फैसले को वापस लेना चाहिए। वर्तमान समय में यह परीक्षा स्थगित कर छात्रों को राहत देनी चाहिए। परीक्षा के आयोजन से वर्तमान समय में छात्रों को आने-जाने से लेकर खाने और रहने में बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ेंगी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल और सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपनी मनमानी कर रही है। गाइड लाइनों का सरकारी सिस्टम ही अनुपालन नहीं कर रही है। जो निदंनीय है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट ने कहा कि कोरोना काल तक परीक्षायें स्थगित की जानी चाहिए। इस मौके पर चंबा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर बडोनी, विप्लव राणा, विपिन रावत, अंकित रोहतांग, मनोज कुमार, अटल सिंह जड़धारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *