प्रयागराज । महज कुछ ही दिनों में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने वाले आईआईटीयन बाबा ने नया और खुलासा करके अपने ही गुरु को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जहां उन्हें जूना अखाड़े से बाहर कर देने की बात कही जा रही है। खास बात यह है कि इस बात की पुष्टि स्वयं आईआईटियन बाबा अभय सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए किया था। जहां उन्होंने बखूबी यह कहा “मुझे भगाया गया लेकिन मैं कुछ बोल ना दूं, इसलिए रोक लिया गया”।
इतना ही नहीं आगे जानकारी देते हुए अभय ने कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण सोमेश्वर पुरी असहज हो चुके थे, इसीलिए उन्हें जूना अखाड़ा शिविर छोड़ने के लिए कहा गया।सोशल मीडिया पर एक बार फिर अभय सिंह के छोड़ने-रुकने सहित तमाम सवालों पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है। जहां एक और उनके समर्पण के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा जाग रही है तो दूसरे और अखाड़े के कार्यशैली पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
वहीं जूना अखाड़े का इस मामले में कहना है कि गुरु के प्रति अपशब्दों का उपयोग करने के कारण उन्हें बाहर किया गया है। सन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है, जिसे पालन करना बेहद जरूरी होता है।
वर्तमान में आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह जूना अखाड़ा के महंत सोमेश्वर पुरी के शिष्य हैं। मुंबई आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग किया, इसके बाद कुछ समय नौकरी की, जिसे छोड़कर आध्यात्मिक क्षेत्र में कदम रख लिया। वर्तमान महाकुंभ मेले में उनसे मिलने के लिए हजारों की तादाद में मीडियाकर्मी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पहुंच रहे थे। आरोप है कि इसी बीच उनकी अपनी गुरु से किसी बात को लेकर के अनबन हो गई थी, जहां से यह सब बातें निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है।