इलाज को तड़पती युवती मामले में दो स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस
रुद्रपुर। जिला अस्पताल में कोविड कर्फ्यू के दौरान इलाज के लिये एक युवती घंटों तड़पती रही। बताया जा रहा है कि आपात कक्ष में लैब टेक्नीशियन और सैंपल लेने वाले कर्मचारी भी नदारद थे। लंबे इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिला तो कोरोना नोडल अधिकारी ने जानकारी मिलने पर दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को रुद्रपुर निवासी एक युवती जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी। युवती को सांस लेने में परेशानी और तेज बुखार की शिकायत थी। युवती उपचार के लिए जिला अस्पताल के आपात कक्ष में पहुंची, लेकिन घंटों बैठे रहने के बाद भी मौके पर कोई कर्मचारी नहीं मिला। इस दौरान सांस लेने में दिक्कत से युवती की हालत बिगड़ने लगी। सूचना पर नोडल अधिकारी डॉ़ गौरव अग्रवाल पहुंचे और युवती का उपचार करवाकर उसका कोरोना टेस्ट करवाया। इस बीच डॉ़ गौरव ने काम में लापरवाही बरतने वाले एक लैब टेक्निशियन व एक सैंपल कर्मी के खिलाफ नोटिस जारी कर ड्यूटी पर नादारद रहने को लेकर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। उधर, जांच में युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं डॉक्टरों की टीम ने युवती को आइसोलेट कर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल में युवती के आपात कक्ष के बाहर तड़पने की सूचना मिली थी। इसके बाद मामले की जांच की गई। जांच में अस्पताल के लैब टेक्निशियन व एक सैंपल कर्मी ड्यूटी से नदारद थे। दोनों स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ़ गौरव अग्रवाल, नोडल अधिकारी कोरोना, जिला अस्पताल