होटल में चल रहा था अवैध देह व्यापार, 13 युवक और युवतियां गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार के एक होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। हरिद्वार पुलिस ने होटल से संदिग्ध अवस्था में 13 युवक और लड़कियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस और तस्करी विरोधी बल (एएचटीयू) की संयुक्त टीम की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम की कार्रवाई में होटल से 8 युवतियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया। बाद में इन सभी को थाने लाया गया। इनसे पूछताछ की गई उसके बाद इनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उसे इस होटल में देह व्यापार किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके बाद पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस और तस्करी विरोधी बल ने गोपनीय सूचना पर होटल में छापेमारी की।
इस दौरान होटल के विभिन्न कमरों की छानबीन की गई। इसमें पुलिस टीम को संदिग्धावस्था में 8 युवतियां और 5 युवक मिले। इन सभी को पहले हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त होटल में अनैतिक धंधा चल रहा था। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस देह व्यापार रैकेट का मुख्य आरोपी ग्राहकों की मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजता था। पुलिस पूरे रैकेट के बारे में सघन छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में कई जानकारियां मिली हैं। इस रैकेट के बारे में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *