बनबसा में यूपी सिंचाई की जमीन से हटेंगे अवैध निर्माण
चम्पावत। बनबसा में यूपी सिंचाई की जमीन से अतिक्रमण के दायरे में आ रहे धार्मिक स्थलों को हटाने की कवायद तेज हो गई है। यूपी सिंचाई विभाग बरेली के जिलेदार कार्यालय ने अतिक्रमण को स्वतरू हटाने के लिए नोटिस चस्पा किए हैं। तीन दिन में जवाब न मिलने पर विभाग अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगा। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार ने प्रथम चरण में धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। इसी के तहत बनबसा में यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मंदिर, मस्जिद और मजारों को चिह्नित किया गया है। इनकी संख्या 18 है। इसमें से नौ धार्मिक स्थलों पर नोटिस चस्पा किया गया है। जो अतिक्रमण की श्रेणी में है। सडीओ ने बताया कि संबंधित को नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है अन्यथा विभाग खुद इस पर कार्रवाई करेगा। बताया कि यूपी सिंचाई विभाग की जमीन में चार मंदिर, चार मजार और एक मस्जिद अवैध रूप से स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यूपी सिंचाई की जमीन पर अवैध तरीके से स्थापित की गई मजार को अतिक्रमण की श्रेणी में रखते हुए हटा दिया गया है। कहा कि दूसरे चरण में बनबसा के तमाम क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।