नैनीताल में वनभूमि पर बने अस्तबल समेत अवैध अतिक्रमण ध्वस्त
नैनीताल। नैनीताल में वन विभाग ने शहर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित वनभूमि पर बनाए गए अस्तबल एवं अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। अफसरों ने क्षेत्र में गंद्गी पर संबंधितों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। शनिवार को एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ बारापत्थर पहुंची। टीम ने यहां घोड़ों के लिए बनाए गए अस्थायी अस्तबल ध्वस्त कर दिए। साथ ही वन विभाग की भूमि पर किए गए स्थायी निर्माण को भी हटाया। एसडीएम ने बताया कि बारापत्थर में घोड़ा स्टैंड संचालित किए जाने के लिए वन विभाग की ओर से नगर पालिका नैनीताल को तीस वर्ष के लिए भूमि आवंटित की गई है, लेकिन इसके आसपास अवैध अतिक्रमण था। टीम ने सर्वे किया और नापजोख में पता चला कि आवंटित भूमि के अलावा भी यहां अतिक्रमण किया गया है। जिस पर कार्रवाई की गई। वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार ने बताया कि बारापत्थर क्षेत्र में भी घोड़ा चालकों को पूर्व में नोटिस जारी कर वनभूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन घोड़ा चालकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद कार्रवाई की गई। यहां तहसीलदार नवाजिश खलीक, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, मुकुल शर्मा, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी आदि रहे।