बागेश्वर। तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इस पर बुधवार को अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटा दिया। प्रशासन ने चेताया है कि यदि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाओगे तो प्रशासन तोड़ेगा। इसमें उनके नुकसान के साथ ही लोडर मशीनों का किराया भी वसूला जाएगा। मंडलसेरा वार्ड के जोशीगांव में दो भाइयों ने सड़क किनारे मकान तथा दुकान बनाए थे। आरोप है कि उन्होंने पीछे की तरफ नाले पर भी दुकान बना दी थी। इस कारण नाला अवरुद्ध हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी। न्यायालय ने दुकान को तोड़ने के आदेश पारित किए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं माने। उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिस पर वह मान गए तथा एक दुकान को उन्होंने हटा लिया है। जिसमें किराये पर नेपाली रह रहे थे। इधर, उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगर में अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। कहा कि नियम विरुद्ध और ऐसा निर्माण कार्य ना करें जिससे लोगों को परेशानी हो, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।