कलियर में अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी
रुड़की। बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री संचालित करते दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, पटाखे और पटाखे बनाने के उपकरण बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ मूकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कलियर पुलिस द्वारा चेकिंग एवं फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। मंगलवार देर शाम को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान मौके पर दो व्यक्ति मौजूद मिले।
गिरफ्तार किए दोनों व्यक्तियों से पटाखे बनाने का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा पाए। वे बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा निर्मित कर रहे थे। आरोपी आबादी के बीच में इस तरह का गोदाम एवं इस तरह की फैक्ट्री चला रहे हैं। जिससे कभी भी आबादी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस आरोपी नोमान निवासी मखियाली खुर्द थाना लक्सर और सुहैल निवासी वार्ड नं 4 नगर पंचायत पिरान कलियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं। बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।