पिथौरागढ़()। वड्डा क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर से ही अवैध शराब का कारोबार चला रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर संबंधित को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान सुवाकोट निवासी मोहन चंद्र के पास से पुलिस को दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। साथ ही 19 पव्वे अंग्रेजी शराब के भी मिलें। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। टीम में उपनिरीक्षक आशीष रावत, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज भण्डारी, कांस्टेबल ललित मोहन काण्डपाल शामिल रहे।