अवैध लीसा बरामद, पांच गिरफ्तार

Spread the love

पाबौ से बुआखाल आ रहे तीन ट्रकों में मिला लीसा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पुलिस ने पौड़ी-बुआखाल मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीन ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध लीसा बरामद किया है। ये ट्रक पाबौ से बुआखाल की ओर आ रहे थे। पुलिस ने जब रोककर इनकी तलाशी ली तो इन तीनों ट्रकों में लीसा भरा हुआ था। मौके पर लीसे के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। इन ट्रकों के साथ दो निजी कारें भी थी। जिस पर पुलिस ने तीनों ट्रकों व दोनों कारों को सीज कर दिया। अंधेरा होने के कारण दो ट्रकों के चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। बरामद लीसे का बाजारी मूल्य करीब एक करोड़ आंका गया है। पुलिस ने अवैध रूप से लीस परिवहन करने के मामले में पांच लोगों को गिफ्तार कर उनके विरुद्ध पौड़ी कोतवाली में फारेस्ट अधिनयम में मुकदमा दर्ज किया है। पौड़ी एसएसपी यशवंत चौहान ने पुलिस टीम को 5 हजार इनाम दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला ने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों से ढाई लाख की नगद धनराशि भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लीसे को अल्मोड़ा जिले के पाड़वाखाल क्षेत्र से ऋषिकेष ले जा रहे थे। बुआखाल के पास चेकिंग के दौरान लीसे से भरे ट्रकों को रोका गया तो चालक परिचालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस टीम ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर दो ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए, पुलिस फरार अरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 702, दूसरे से 641 और तीसरे से 660 कनस्तर अवैध लीसा बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *