राजस्थान विस चुनाव: आचार संहिता लगने के बाद 14 दिनों में 216 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव आदर्श संहिता लगने के बाद गत 14 दिनों में प्रदेश में लगभग 216 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो मात्र दो सप्ताह में ही पिछले विधानसभा चुनाव के पूरे समय में जब्त सामग्री से 305 प्रतिशत अधिक हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इनमें इस दौरान जयपुर जिले में सर्वाधिक 35. 20 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई जबकि भीलवाड़ा जिले में 14. 07 करोड़, बांसवाड़ा में 13 करोड़ 75 लाख, उदयपुर में 12 करोड़ 80 लाख, अलवर में 12. 80 करोड़, बाड़मेर में 10. 15 करोड़, जोधपुर में 10. 10 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 9. 65 करोड़, सीकर में 7. 79 करोड़, हनुमानगढ़ में 7. 51 करोड़ एवं गंगानगर जिले में 7. 46 करोड़ मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य जिलों में भी अवैध सामग्री जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1868 शिकायतें मिली और 278 एफआईआर दर्ज की गई।