जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सर्द मौसम में कोहरे के कारण विजीबिलिटी बेहद कम होती जा रही है। ऐसे में सड़कों पर बेतरतीब तरीके से पार्क भारी वाहन कब दुर्घटना का कारण बन जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। पूर्व में हुए हादसों के बाद भी सरकारी सिस्टम समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। जबकि, शहरवासी कई बार समस्या से जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लाख आश्वासन के बाद भी सिस्टम वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तक चिह्नित नहीं कर पाया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग हो अथवा शहर की मुख्य सड़कें हर जगह भारी वाहनों ने सड़क पर कब्जा जमाया हुआ है। लगातार बढ़ रही इस अव्यवस्था के कारण आमजन का सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल होता जा रहा है। दिन-रात सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। वर्तमान में सर्द मौसम के कारण शहर ने पूरी तरह कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है। ऐसे में सड़क पर खड़े भारी वाहन दिखाई नहीं देते। ऐसे में कब बड़ा हादसा हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। दो दिन पूर्व रात के समय नजीबाबाद रोड में एक स्कूटी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी। दुर्घटना में स्कूटी चालक को चोट नहीं आई। लेकिन, स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षेत्रवासी मोहित कुमार, राजीव नेगी ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी रात के समय होती हैं। सड़क पर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। जिससे भारी वाहन नजर नहीं आते। जनता के हित को देखते हुए सरकारी सिस्टम को भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का चयन करना चाहिए।
इन स्थानों पर बनी समस्या
शहर में कौड़िया से नजीबाबाद चौराहा, देवी रोड, मानपुर रोड, कौड़िया से मोटाढांक रोड पर सबसे अधिक समस्या बनी रहती है। गत वर्ष बीईएल रोड में सड़क पर खड़े एक ट्रक से स्कूटी टकरा गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। पार्किंग स्थल बनने से आमजन को इस तरह की समस्या से काफी राहत मिलेगी। सिद्धबली मार्ग, बुद्धा पार्क के समीप भी सुबह व शाम को भारी वाहनों की कतारें लगी रहती हैं।