अवैध आरबीएम से लदे दो ट्रक सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उपजिलाधिकारी सतपुली ने अवैध तरीके से आरबीएम ले जा रहे दो ट्रकों को सीज किया है।
उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार लगातार अवैध रूप से आरबीएम ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है। शनिवार को एसडीएम ने सतपुली के पास अवैध तरीके से आरबीएम ले जा रहे दो ट्रकों को सीज किया। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया आरबीएम ले जा रहे ट्रकों की जांच की गई तो बिना रवन्ना के आरबीएम ले जाते हुए पाया गया। जिस पर ट्रकों पर चलानी कार्यवाही कर सीज कर कर दिए गए हैं।