अवैध रेत से भरा पिकप सीज
पिथौरागढ़। घाट पुलिस ने अवैध तरीके से रेत परिवहन करते हुए एक पिकप पकड़ा है। बुधवार को चौकी प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय आ रहे पिकप संख्या यूके05सीए 0593 को रोका। पिकप रेत से भरा हुआ था, पुलिस ने चालक निशनी निवासी कैलाश सिंह से रमन्ना दिखाने को कहा, लेकिन चालक के पास रमन्ना नहीं था। पुलिस ने खान एवं खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन सीज किया है। टीम में कांस्टेबल देशराज सिंह शामिल रहे।