अवैध रूप से लकड़ी काटने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार

Spread the love

विकासनगर। गुरुवार को चकराता प्रखंड के ग्राम पंचायत कंधाड में ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध रूप से लकड़ी काटने और लकड़ी का अवैध व्यापार करने वाले को दंडित करने और सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए गांव समाज मे भाईचारा बनाए रखने की बात कही। ग्रामीणों ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव का कोई भी व्यक्ति अवैध पातन या अवैध लकड़ी का कारोबार करता पाया गया तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सभी ग्रामीण सख्त कार्रवाई करेंगे। कहा कि पंचायत ने तय किया है कि अवैध लकड़ी के कारोबार या पातन करते पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति का सामाजिक रूप से बहिष्कार कर 50000 का आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। उसकी शिकायत पुलिस व वन विभाग में की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध पातन के कई मामले सामने आए हैं व जंगलों को अवैध रूप से काटने पर पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर ग्रामीण प्रताप सिंह, खजान सिंह, रणवीर सिंह, नरेश सिंह, भगत सिंह, अमित सिंह, नितिन रावत, कल्याण सिंह, जीत सिंह, शरण सिंह, यशपाल सिंह, मेजर सिंह, टीकम सिंह, अर्जुन सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *