आईएमए ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपकरण दिए
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून कोविड-19 महामारी में स्थानीय लोगों की मदद को आगे आया है। आईएमए कमांडेंट की पहल पर देहरादून जिले के कोटी-धलोनी गांव में कोविड से संबंधित सहायता उपकरण दिए गए। कोटी-धलोनी का आईएमए के जेंटलमैन कैडेटों के साथ पुराना नाता रहा है। अभ्यास के दौरान जेंटलमैन कैडेट भद्रराज की चढ़ाई के लिए यहां आते हैं। कर्नल प्रणीत डंगवाल और सब मेजर राजू सिन्हा के प्रतिनिधित्व वाले आईएमए ने क्वारंटाइन सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र के लिए ग्राम प्रधान को आवश्यक उपकरण और दवाएं सौंपे। इसमें फ्रिज, बेड, बिस्तर, सेनेटाइजर, पंखे, मास्क, फेस शील्ड, ऑक्सीमीटर शामिल थे। ग्रामीणों ने आईएमए के प्रयासों की सराहना की और आईएमए कमांडेंट का आभार व्यक्त किया।