जिले में ट्राउट मछली उत्पादन की अपार संभावनाएं: बसंती देव
बागेश्वर। सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि जिले में ट्राउट मछली उत्पादन की अपार संभावना है। विजन 2047 को लेकर यह कार्यशाला आयोजित हो रही है। जिले में बागवानी व अन्य क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाएंगे। जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सकें। जिला सभागार में हुई कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि षि, बागवानी, औद्यानिकरण, मत्स्यपालन के साथ ही षि एलाइड सेक्टर में जनपद को विकसित करने के लिए अभिनव पहल की जाएगी। उन्होंने षि विभाग को विजन 2047 को सामने रखकर चेकबंदी कराने, बंजर भूमि विकसित करने, षि यंत्रिकरण करने, जड़ी-बूटी विकसित करने के साथ ही उद्यान विभाग को वन डिस्ट्रिक-वन क्राफ के तहत कीवी क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सेब उत्पादन, पलीहाउस लगाकर बेमौसमी सब्जी उत्पादन कर षकों की आय में बढोतरी की जा सकती है। डीएम ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और विकसित किया जाएगा। उन्होंने सभी चिकित्सालयों में बाइक एम्बुलेंस व्यवस्था करने पर बल दिया, ताकि जहां चौपहिया एंबुलेंस वाहन न जा सके, वहां पर आसानी से बाइक एम्बुलेंस की सुविधा मरीजों को मिल सके। सुशासन हफ्ते के तहत 24 दिसंबर को अधिकारी गांव में जाकर समस्याएं सुनेंगे। जिला स्तरीय कार्यशाला में सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, मुख्य षि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ड़ आर चन्द्रा, सीईओ जीएस सौन आदि मौजूद रहे।