अनैतिक दोहन जलवायु परिर्वतन के लिए जिम्मेदाररू प्रो. जोशी
अल्मोड़ा। पंडित मदन मोहन उपाध्याय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हुई। रविवार को संगोष्ठी के पहले दिन देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे शोधार्थी एवं विषय विशेषज्ञों ने जलवायु परिर्वतन पर शोध पत्र एवं उपाय के लिए विचार साझा किए। वहीं 52 विशेषज्ञ अनलान भी जुड़े रहे। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोघ् एके जोशी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान पंतनगर विवि से प्रोघ् ओम प्रकाश, प्रोघ् अनिल जोशी, ड़ बीएस बिष्ट, ड़ मधुलिका पाठक, प्रोघ् बीना मथेला, प्रोघ् भरत उपाध्याय, ड़ एनके सिंह, विपिन सुयाल, ड़ सुमन गढ़िया, ड़ भावना कपकोटी, सर्मिष्ठा, ड़ भगवती प्रसाद, ड. गीतू कुवंर, ड़ पीसी भट्ट आदि मौजूद रहे।