कफ्र्यू का असर, घरों में लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बुधवार को कोटद्वार में कफ्र्यू का पूरी तरह से असर देखने को मिला। मुख्य सड़कों समेत मौहल्लों की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रमुख चौराहों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस मुस्तैद रही।
लोग भी अब कोरोना वायरस को लेकर जागरूक होते दिख रहे है। कफ्र्यू के पहले दिन जहां भारी संख्या में बिना कारण लोग दोपहिया वाहनों से सड़कों पर घूमने निकल पडे़, वहीं बुधवार को बिना कारण बाहर निकलने वालों की संख्या काफी कम थी। इनकी भीड़ कम होने का मुख्य कारण प्रशासन की सख्ती भी है। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। कफ्र्यू के दौरान पुलिस ने सभी से घरों में रहने की अपील की और केवल बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने को कहा। बाइक सवार को भी पुलिस रोकती हुई दिखाई दी आवश्यक कार्यों के लिए ही लोगों को जाने दिया जा रहा था नहीं तो पुलिस द्वारा वापस घरों में रहने के लिए बोला जा रहा था और कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए है। बुधवार को सुबह होते ही लोगों ने दूध सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को जुटा लिया और बाद में घरों में बंद हो गए। पुलिस ने दो बजते ही दुकानों को बंद करा दिया। जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कफ्र्यू के दौरान शहर सहित गांवों की गलियां भी सुनसान रही। बाजार और ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही।