हड़ताल का बदरीनाथ यात्रा पर दिखा असर

Spread the love

चमोली : टैक्सी, मैक्स और बसों की हड़ताल से बदरीनाथ यात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है। जीएमओ, सीमांत परिवहन निगम, सहित अन्य बस सर्विस तथा टैक्सी, मैक्स, टैम्पो ट्रबल्स बदरीनाथ यात्रा के लिए नहीं चल रहे हैं। बस टैक्सी हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों की परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई। सड़कों पर जगह-जगह पर टैक्सी यूनियन के प्रति इस बात के लिए चौकसी करते हुए देखा गया कि कहीं कोई निजी वाहन किराये की सवारी लेकर तो नहीं आ रहा है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ की सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में चमोली जिले के अधिकांश बस यूनियन ट्रांस्पोर्ट कम्पनियों टैक्सी-मैक्सी यूनियनों ने चक्का जाम किया। बस टैक्स-मैक्सियों के पहिए थमने से बदरीनाथ यात्रा पर प्रभाव पड़ा। जिले में पोखरी, पिंडर, जोशीमठ देवाल क्षेत्रों में भी टैक्सी-मैक्सी संचालित न होने के कारण यहां लोगों को आवाजाही के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। टैक्सी मैक्स की हड़ताल से हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बत्र्वाल खादी, पर्यटन, किसान मेला भी प्रभावित रहा। सड़कों पर वाहन नहीं चलने से मेले में आम जनता बहुत कम संख्या में दिखाई दी। नागभूमि टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चक्का जाम का पूर्ण समर्थन किया गया। नागभूमि टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव राकेश नेगी का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा टैक्स में अनावश्यक वृद्धि की गई है, जिसके कारण आम टैक्सी चालक परेशान हैं। टैक्सी चालक सज्जन रड़वाल का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे टैक्सियों के पहिए जाम रखेंगे। व्यापार मंडल पोखरी के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा का कहना है कि टैक्सियों की हड़ताल से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *