कोटद्वार-पौड़ी

निष्पक्ष जांच नही हुई तो करेंगें आमरण अनशन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

सड़क के घटिया निर्माण कार्य को लेकर की जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। सिमराली बैंड-चौमासूगाड तक बनने वाली पीएमजीएसवाई की सडक के घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य चौमसूधार रामचंद्र नौगाई ने जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होनें उपजिलाधिकारी सतपुली को दिया ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही निष्पक्ष जांच न होने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है।
शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत सदस्य चौमसूधार रामचंद्र नौगाई ने कहा कि वैंसे तो आये दिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के घटिया निर्माण कार्य को लेकर जगह -जगह आवाज उठती रहती है और कई बार पीएमजीएसवाई सडक के कार्यों पर उँगली उठती रही है, लेकिन शासन,प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता, जिस कारण ठेकेदारों की मनमानी खुलकर दिखाई दे रही है। उक्त सडक के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार शासन, प्रशासन को लिखित व मौखिक जानकारी दी गई, लेकिन लगता है कि इस और किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सडक के बारे में कई बार प्रशासन को बताया गया है और अब मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी सतपुली, जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएमजीएसवाई विभाग व सतपाल महाराज को एक ज्ञापन भेजा गया है । उन्होंने बताया कि सडक के डामरीकरण में नियमानुसार कार्य न करने, कलमठ में सरिया और सीमेंट को गुणवत्ता के अनुसार न उपयोग करने, बिना परमिशन के ही सडक निर्र्माण के लिए पेड़ों के अवैध काटन को लेकर जांच की मांग की है। वहीं उन्होंने बताया कि सडक निर्माण की खामियों की जांच की कई बार मांग की गई जिसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है और उनके साथ मारपीट भी की गई जिसकी लिखित सूचना पटवारी और उपजिलाधिकारी सतपुली को दी जा चुकी है पर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । रामचंद्र ने कहा यदि 15 दिनों में उक्त बिंदुओ पर जांच नहीं शुरू की जाती है तो वह सिमराली तौक बैंड पर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!