कर्मचारियों के हित में जल्द लागू करें पुरानी पेंशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार संघर्ष के बाद भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि कर्मचारी व अधिकारियों के हित को देखते हुए जल्द ही पुरानी पेंशन लागू की जानी चाहिए। इस दौरान आंदोलन को तेज करने पर भी चर्चा की गई।
मंगलवार को कोटद्वार स्थित राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बाहल संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बताया कि जब विधायक, सांसदों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों व अधिकारियों को भी इसका लाभ दिया जाना चाहिए। प्रांतीय प्रवेक्षक जितेंद्र प्रसाद व अमित कंडवाल ने कहा कि कर्मचारियों का पैसा शेयर मार्केट में लगाया गया है जो कि वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। संरक्षक मुकेश रावत ने कहा कि कोटद्वार संयोजक मंडल का गठन हो चुका है जल्द ही नई कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। सहसंयोजक आशा चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे से जुड़ा विषय है, इसलिए इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर सह संयोजक बबीता, मनमोहन रौतेला, अमित कंडवाल, आशा चौधरी, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, सतपाल चौहान, श्रीश तिवारी, अरुणा चौहान, हेमलता बिष्ट, निशा आर्य आदि मौजूद रहे।