विद्यार्थियों को बताया एनएसएस का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस दौरान शिक्षकों व अतिथियों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया।
वीणा विद्या मंदिर हाईस्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह, वीणा विद्या मंदिर हाईस्कूल लालपुर के प्रधानाचार्य मनमोहन नेगी विद्यालय के व्यवस्थापक विष्णु कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवियों ने बताया कि एक सप्ताह तक उन्होंने शिवपुर तथा लालपुर ग्राम में साफ-सफाई, झाड़ियों का उन्नमूलन तथा कूडे़ का निस्तारण किया गया। ग्राम में साफ-सफाई के दौरान उनकों कई लोगों द्वारा प्रोत्साहित किया गया तथा कई लोगों द्वारा उनकों जलपान करवाया गया। स्वयंसेवियों द्वारा वीणा विद्या मंदिर विद्यालय परिसर की सफाई तथा पेड़ पौधों की सिंचाई करवाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह नकोटी ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस बच्चों को बेहतर जीवन जीने की सीख देता है। अधिकारी मनीष मधवाल ने स्वयं सेवियों को बताया कि एनएसएस खेल मंत्रालय द्वारा संचालित होता है। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह नेगी ने स्वयं सेवियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।