नुक्कड़ नाटक कर बताया मताधिकार का महत्व
-मतदाता सूची में जुड़वाने को चलाया जा रहा है अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में श्रीनगर, राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी, एजेंसी चौक पौड़ी, बस स्टेशन पौड़ी में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे में बताया गया।
नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने लोगों को बताया कि चुनाव से संबंधित 1950 टोल फ्री नंबर पर अपने पंजीकरण की जानकारी ले सकते हैं। मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म-6 भरा जाता है, यदि किसी अर्ह नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है तो वे फार्म-6 भरकर अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेशों में रहते हैं, परन्तु उन्होंने वहां की नागरिकता हांसिल नहीं की है, वे फार्म-6ए भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं। निर्वाचक नामावली से अपना नाम हटाने के लिए फार्म-7, निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार का संशोधन करने व मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा बनवाने के लिए फार्म-8, एक ही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत यदि मकान बदला गया है तो संशोधन के लिए फार्म-8क भरकर नया पता लिखवाया जा सकता है।