रैली, स्लोगन, गीत व पेंटिंग के माध्यम से बताया मतदान का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज कलालघाटी की छात्राओं ने रैली, स्लोगन, गीत व पेंटिंग के माध्यम से मतदान का महत्व बताया। कहा कि अपने एक मत से हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दे सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने किया। सर्वप्रथम स्वंय सेवी छात्रों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली, रैली में स्लोगनों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को जरूरी बताया। कहा कि सभी स्वंय सेवी छात्र-छात्राएं मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करवाने के लिए सहयोग करेंगें। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. मंजू कपरवाण, उषा रावत, किरन जागरवाल, वीना शर्मा, ऋतु थपलियाल, सुमन लता, निधि बुडाकोटी, विनीता जोशी, सावित्री रावत, अर्चना कंडवाल, भावना पांडे, हेमलता बडोला मौजूद रहे।