जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को मतदान का महत्व बताया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अवश्य अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेट्स को शहर के लिए रवाना किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को मतदान के महत्व के बारे में बताया। जागरूकता रैली महाविद्यालय से होते हुए नजीबाबाद चौराहे पर पहुंची। यहां विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई। कहा कि हमें अपने आसपास रहने वाले अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. देवेंद्र सिंह चौहान ने भी सभी छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के कैडिट्स मनदीप, सुरजीत, स्नेहा, अंशिका, तानिया मौजूद रहे।