भजनलाल सरकार के अहम फैसले : बिजली उत्पादन में राजस्थान आत्मनिर्भर बनेगा, कोटा में खुलेगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
जयपुर ,साढ़े तीन महीने बाद भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग की गई है। जिसमे प्रदेश की जनता के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए है। कैबिनेट मीटिंग में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ,कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहे है। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश को पूरी तरह से बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 7त्न ष्ठरुष्ट रेट पर ज़मीन दी जाएगी। जिससे प्रदेश में 2 लाख करोड़ का इन्वेस्मेंट आएगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। जो भी बिजली उत्पादन करेंगे वो राजस्थान को प्रथमिकता से बिजली देंगे। राजस्थान में हवाई पट्टियों का विस्तार किया जायेगा।कोटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाया जायेगा। राजस्थान में किशनगढ़,भीलवाड़ा और झालावाड़ में 3 फ्लाइंग स्कूल खोले जायेंगे,जिनसे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की बढ़ोतरी होगी। जयपुर में एयरपोर्ट के पास ही एक एरोसिटी बनाई जायेगी।