आपदा से निपटने के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश
चम्पावत। एसडीएम कोर्ट में आपदा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर आपदा से निपटने के निर्देश दिए। रविवार को एसडीएम रिंकू बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने वन विभाग से खतरा दे रहे पेड़ों के निस्तारण, लोनिवि और पीएमजीएसवाई से बंद नालियां और स्क्रबर खोलने और हर वक्त मार्गों में जेसीबी तैनाती के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि 19 जुलाई को मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा से पहले से ही तैयारियां करनी जरुरी हैं। एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को एक साथ मिलकर काम करने के लिए कहा। इस मौके पर लोनिवि के ईई शिवाकर चौरसिया, पीएमजीएसवाई के एई पंकज नेगी, बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा, एफजीआई चन्द्रकला चतुर्वेदी, आरईएस के नवीन चन्द्र, अशोक विश्वकर्मा, हयात राम, गोविंद बल्लभ,ललिता जोशी, सलमान, सीएस बडेला, प्रकाश गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।