उत्तराखंड

गौरेया संरक्षण में पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। विश्व गौरेया दिवस की पूर्व संध्या पर गौरेया संरक्षण में योगदान कर रहे एसएमजेएन कालेज के बी़काम द्वितीय वर्ष के छात्र अक्षत त्रिवेदी ने महाविघ्द्यालय परिसर में जगह-जगह गौरैयों के लिए गौरैया गृह (घोंसला) की स्थापना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष एवं कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, कालेज के प्राचार्य एवं हिमालय क्लब के अध्यक्ष डा़सुनील कुमार बत्रा, पर्यावरण विद डा़विजय शर्मा एवं विनीत सक्सेना ने अक्षत त्रिवेदी को उनके सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि गौरेया विलुप्त प्राय सी हो गईं हैं। शहरीकरण एवं पेड़ों के कटने से घरों के आंगन में फुदकने और चहकने वाली गौरेया देखने को नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में गौरेया-संरक्षण के लिए यह कदम एक मिसाल कायम करेगी। उन्होंने कालेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ के अन्तर्गत चलायी जा रहीं मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौरेया संरक्षण के लिए कालेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों, स्थानों में घोसले लगवाये जायेगें। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि पशु-पक्षियों को ईश्वर ने मनुष्यों से पहले बनाया। ईश्वर ने मनुष्यों को विचारशील बनाया ताकि मनुष्य जीव-जंतु, पशु-पक्षियों, नदी-तालाबों आदि का संरक्षण कर सकें। पशु-पक्षियों एवं जीव-जंतु के साथ मानव का गहरा संबंध है। एक के रहने पर दूसरे का जीवन सुखी एवं आनंददायक होगा। प्रति ने हमें हरे-भरे वृक्ष, चहचहाते पक्षी, कल-कल करती नदियाँ, गगनचुंबी पर्वत, हरी-भरी घाटियां आदि प्रदान की ताकि हम आनन्दित रह सकें।
इस अवसर पर प्राचार्य डा़सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि गौरेया एक छोटी पक्षी नहीं बल्कि यह हमारे साहित्य, कला व संस्कार में रची बसी है। आज इसकी संख्या समाप्त हो रही है। जो समाज विशेषकर पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है। इसके संरक्षण, संवर्धन की जिम्मेदारी प्रत्येक मानव की है। अक्षत त्रिवेदी द्वारा गौरेया संरक्षण के लिए किया जा रहा यह कदम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें मिल कर संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लेंने की आवश्यकता है। तभी हम इसके अस्तित्व को बचा सकते हैं। डा़बत्रा ने बताया कि अक्षत त्रिवेदी कालेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ का प्रहरी सदस्य हैं। पर्यावरण विद डा़विजय शर्मा ने बताया कि गौरेया की विलुप्तता का मुख्य कारण कीट नाशकों का उपयोग, अंधाधुंध शहरीकरण, पक्षियों के प्रति संवेदनहीनता व पेड़ पौधों की कटाई है। इससे हम सभी को बचना है। पिछले कुछ समय से गौरैया को लेकर लोगों की जागरूकता में इजाफा हुआ है और शहरों में लोग चिड़िओं के लिए घोंसले लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!