बेहतर समाज निर्माण में लैंगिक समानता की अहम भूमिका
उत्तरकाशी : गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर लक्षेश्वर और राइंका गंगोरी में बुधवार को लैंगिक समानता विषय पर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को लैंगिक समानता की बारीकी से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लोक चेतना मंच के अनमोल बिष्ट ने लिंग भेद के आधार पर समाज एवं कार्य स्थल में हो रहे भेदभाव पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता बेहतर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। महिला और पुरुष दोनों जीवन के सभी क्षेत्रों में समान अवसर, अधिकार, करियर एवं जीवनशैली अपनाने के लिए स्वतंत्र हो। कहा कि समाज में बेटों की चाह ने लैंगिक असमानता को बढ़ावा दिया है। कहा कि घर से ही ज्यादा लैंगिक असमानता घर से ही शुरू हो जाती है, जहां लोग लड़कों को ज्यादा स्वतंत्रता देते हैं। इस मौके पर रजनी भट्ट, विजय सिंह चौहान, विजय प्रकाश भट्ट, हरीश उनियाल, रामराज राणा, सुरेश चंद्र, दिनेश रावत आदि शिक्षक मौजूद रहे। (एजेंसी)