छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर गतवर्षों की तरह इस बार भी ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में उपनयन संस्कार मनाया गया। इस दौरान आयोजित शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में
विभिन्न चर्चाएं की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अभिभावकों का सहयोग मिलेगा तो निरंतर हमारे
छात्र बहुत आगे तक पहुंचेंगे। कहा कि स्कूल कठिन परिस्थितियों में भी स्कूल बेहतर परिणाम दे रहा है। इस दौरान छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के द्वारा हर्षोंल्लास के साथ संस्कृत सप्ताह के तहत विभिन्न संस्कृत
गीत आदि के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान दैनिक पूजन आदि के साथ यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान आचार्य नवीन ममगांई ने कहा कि सोलह संस्कार भारतीय संस्कृति की पहचान हैं।
यज्ञोपवीत के बाद ही इन वटुकों का वेदारम्भ प्रारम्भ होता है। आचार्य अनूप के द्वारा विधि संपंन करवाई गई। इस मौके पर कमलदीप, आशीष, नवीन अनूप आदि आचार्यों ने गुरूमंत्र प्रदान किया। इस मौके पर ईशान
डोभाल, नीरज पटवाल, अंकित मैठाणी, वीरेंद्र जुयाल आदि शामिल थे।