विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में अभिभावकों की अहम भूमिका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में कक्षा प्रथम के लिए प्रवेश कार्यक्रम शुरू हो गया है। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम 6 महीने तक चलेगा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में अभिभावकों की भूमिका पर विशेष बल दिया।
शुक्रवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या अनीता बिष्ट ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए केंद्रीय विद्यालय के लक्ष्य और शिक्षण प्रणाली के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी। बताया कि केंद्रीय विद्यालय पूरे देश में एक विश्व स्तर का पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता हैं। कक्षा प्रथम की कक्षा अध्यापिका मोनिका जोशी ने विद्या प्रवेश कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए स्कूल के नियम, यूनिफॉर्म, शुल्क भुगतान प्रक्रिया, मूल्यांकन प्रणाली के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षिका नीलम बिष्ट, नरेंद्र सिंह, आकाश कुमार नेगी, अजय ध्यानी आदि शामिल रहे।