जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में स्नात्तक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्रों से समय का सदुपयोग करते हुए जीवन में अग्रसर होने का सुझाव दिया। कहा कि छात्रों के लिए समय का सदुपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। समय का सही उपयोग करने से छात्र अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और एक सफल जीवन जी सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा थलीसैंण तमन्ना, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, पीटीए अध्यक्ष उदय सिंह एवं पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष विनीता देवी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान महाविद्यालय की पुरातन छात्रा विनीता ने छात्र-छात्राओं को व्यवसाय की ओर अग्रसर होने का सुझाव दिया। भूगोल विभाग प्रभारी डॉ. नीरज असवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. सुधीर सिंह रावत, डॉ. विवेक रावत, डॉ. छाया सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रमिल्ला चौहान आदि मौजूद थे।