कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह ने राज्य में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा है। एसडीएम श्रीनगर के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विपिन रावत, नितिन भंडारी, रामनगर में हुआ हत्याकांड यह दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। कहा स्वयं पुलिस महानिदेशक कह रहे हैं कि बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। कहा इससे स्पष्ट होता है कि अपराध और अपराधियों के सामने पुलिस लाचार है। यदि स्थिति नहीं सुधरती हैं तो हालात और चिंताजनक हो जाएंगे। (एजेंसी)