बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं में करें सुधार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने बेस चिकित्सालय से हटाए गए कोविड स्टाफ की बहाली और शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की है। कहा कि बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोटद्वार अस्पताल से पहाड़ तथा भाबर सहित क्षेत्रीय जनता को चिकित्सा सेवा मिलती है। चिकित्सालय में 6 से 8 सौ मरीज प्रतिदिन उपचार हेतु आते हैं, लेकिन चिकित्सालय में अधिकांश पदों के रिक्त होने के कारण मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। चिकित्सालय रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। वहीं कोविड-काल के दौरान नियुक्त कोविड स्टाफ की सेवाओं के समाप्त कर दिए जाने के कारण चिकित्सालय की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। चिकित्सालय में विशेष चिकित्सक, चिकित्सक, टेक्नीशियन, नर्सेज सहित तकनीकी व अन्य स्टाफ की भारी कमी है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति की जानी चाहिए। इस अवसर पर देवेन्द्र भट्ट, प्रेम सिह पयाल, महेश नेगी, विनोद रावत, अतुल नेगी, योगेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।