रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि क्षेत्र के बनियाड़ी गांव में बीते दिन घास काटते हुए भालू के हमले में घायल महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। हालांकि गांव में अभी भी दहशत बनी है। बनियाड़ी गांव के लोगों ने वन विभाग से शीघ्र भालू की दशहत से राहत दिलाने की मांग की है। बताते चलें कि बीते दिन अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र से लगे बनियाड़ी गांव में घास काटने गई 50 वर्षीय मीना देवी, पत्नी आनंद सिंह नेगी पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जबकि मीना देवी की मदद करने के लिए गई दूसरी महिला लक्ष्मी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह भी बीच बचाव करते हुए घायल हो गई थी। किसी तरह दोनों महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान बचाई। ग्रामीणों द्वारा दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया। सोमवार को दोनों महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू की दशहत से निजात दिलाने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी व स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गांव में नियमित गश्त और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। (एजेंसी)