चमियाला-कांगड़ा मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य शुरू
नई टिहरी : चमियाला कांगड़ा मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य का सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधान संगठन भिलंगना के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं उद्योगपति गोविंद सिंह राणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ग्राम प्रधान संजय सिंह पंवार ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह का आभार भी जताया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के ईई डीसी नौटियाल, हरि कृष्णा तिवारी, हरीश राणा, हरि भजन पंवार, सोबन सिंह पवार, डबल सिंह, राजस्व उप निरीक्षक चमियाला विनोद नाथ भी मौजूद रहे। (एजेंसी)