10 साल में मिल चुकी हैं 1822 लाशें, हाई कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

Spread the love

जयपुर, एजेंसी। इंदिरा गांधी नहर में देंकी जाने वाली लाशों को लेकर राजस्थान और पड़ोसी राज्यों, पंजाब व हरियाणा के बीच झगड़ा काफी पुराना है। अब यह मामला राजस्थान हाई कोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में दाखिल पीआईएल के आधार पर हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार और अन्य को नोटिस दी है।
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी नहर सबसे लंबी नहर है जो राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से गुजरती है। यह पंजाब के हरिक बैराज से निकलती है। मुख्य नहर की कुल लंबाई 445 किमी है। वहीं फीडर कैनाल 204 किमी लंबी है जिसमें से 170 किमी पंजाब और हरियाणा में है। मामले में दाखिल पीआईएल के मुताबिक 2010 से 2019 के बीच राजस्थान स्थित इंदिरा गांधी नहर में कुल 1822 लाशें मिलीं। इनमें से केवल 260 लाशों की पहचान हो गई, जबकि 1562 लाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। याचिकाकर्ता ने एक ऐसा सिस्टम डेवलप करने की प्रार्थना की है जिससे नहर में जाल लगाया जा सके। ताकि अन्य पड़ोसी राज्यों से लाशें बहकर राजस्थान में न आने पाएं। जस्टिस संगीता लोढ़ा और विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करने के बाद राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *