कोटद्वार में एक महिने में ही तीसरी चोरी, लाखों की ज्वेलरी सहित नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। आलम यह है कि एक माह के अंदर चोरी की तीन वारदाते हो चुकी है। अब ब्रहमपुरी बालासौड़ में चोरी की वारदात प्रकाश में आई है। चोरी ने बीती रात एक घर पर सेंधमारी कर लाखों की ज्वैलरी सहित नगदी पर हाथ साफ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का मौका मुआयना कर मकान स्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ब्रहमपुरी बालासौड़ निवासी सुनील जुयाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह परिवार सहित अपने गांव आमसौड़ जा रखे थे। रविवार सुबह पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। आनन-फानन में वह कोटद्वार पहुंचे। जब वह घर में पहुंचे तो कमरे में सारा सामान इधर-उधर फैला हुआ था। उन्होंने बताया कि घर में रखी 5 लाख रूपये से अधिक की ज्वेलरी और करीब 40 हजार रूपये गायब है। सुनील जुयाल ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली में लगी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ब्रहमपुरी बालासौड़ निवासी सुनील जुयाल के घर का ताला तोड़कर चोर ज्वेलरी और नगदी ले गये है। पीड़ित की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि जून माह में सुमन मार्ग स्थित दुकान और कौड़िया में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने इन दोनों ही चोरियों का खुलासा कर दिया था। लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है।