मुंबई ,आईपीएल ने शाहरुख खान की केकेआर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हिंसा की वजह से उन्हें हटाने की मांग उठ रही थी।
क्चष्टष्टढ्ढ सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (्य्यक्र) को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। साथ ही बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।
बता दें मुस्तफिजुर रहमान को शाहरुख की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (्य्यक्र) ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए ढ्ढक्करु मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे ढ्ढक्करु में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
00