अलकनंदा नदी में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल
श्रीनगर से करीब तीन किलोमीटर पहले मालढैय्या के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर से लगभग तीन किलोमीटर पहले उफल्डा की ओर मालढैय्या पर एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। दुर्घटना में नारसनकला (मंगलौर) हरिद्वार निवासी 23 वर्षीय संदीप सिंह राठी की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई आकाश राठी घायल हो गया। घायल को उप जिला अस्पताल श्रीनगर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
श्रीनगर कोतवाल हरिओमराज चौहान ने बताया कि नारसनकला (हरिद्वार) निवासी संदीप सिंह राठी चचेरे भाई सुभाषनगर (ज्वालापुर) निवासी आकाश राठी के साथ बुधवार रात को हरिद्वार से कार से घूमने के लिए आ रहे थे। रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे पुलिस को मालढैय्या पर एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने की सूचना मिली। इस पर कोतवाल हरिओम राज चौहान और एसएसआइ रणवीर सिंह रमोला जलपुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर हाईवे से लगभग दस मीटर नीचे एक चट्टाननुमा पत्थर पर आकाश राठी खड़ा मिला। उसी के शोर से कार दुर्घटना का पता चला। गुरुवार तड़के ही कोतवाल हरिओम राज चौहान और एसएसआइ रणवीर सिंह रमोला ने एसडीआरएफ और जल पुलिस की सहायता से अलकनंदा में गिरी कार को खोजने का कार्य शुरू किया। दोपहर में नदी के अंदर से कार को बाहर निकाल लिया गया। कार के अंदर संदीप राठी मृत मिला। बताया कि श्रीनगर पहुंचे मृतक के पिता नरेंद्र राठी ने बताया कि कार उनके पुत्रके किसी परिचित की थी।