बरेली में दो समुदायों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने संभाला मोर्चा, 10 नामजद के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love

बहराइच , उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब बरेली जिले में रविवार को दो समुदाय के लोगों में जमकर पथराव हुआ। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले हैं। बीच सडक़ पर दोनों ओर से हुए पथराव से लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर पत्थरबाजों को घटनास्थल से भगाया है।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
वहीं, बरेली में हुए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा कि 30 से 40 की संख्या में लोग सडक़ से पत्थर और ईंट उठाकर दूसरे समूह की ओर फेंक रहे हैं। इस मामले पर बाकरगंज चौकी इंचार्ज की ओर से किला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 10 नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस इलाके की है घटना
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, किला थाना क्षेत्र के श्मशान भूमि रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना है। पुलिस ने बताया कि अब मौके पर शांति है। किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है। शराब पीकर मुस्लिम समुदाय और बाल्मीकि समाज के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया था।
बहराइच में अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी
वहीं, दूसरी ओर बहराइच में कभी भी बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई शुरू हो सकती है। बहराइच के महाराजगंज में जिस जगह 13 अक्टूबर को दंगा हुआ था। जिस अब्दुल हमीद के घर में राम गोपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। उस इलाके में बुलडोजर एक्शन का कटाउंटडाउन शुरू हो चुका है।
घरों में चिपकाई गई नोटिस
पीडब्ल्यूडी ने तीन दिन पहले मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद समेत 23 घरों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया था। इसकी मियाद आज पूरी हो गई है। पीडब्ल्यूडी ने कहा था कि जितने भी अवैध निर्माण हैं उसे खुद हटा लें नहीं तो प्रशासन अगर कार्रवाई करेगा तो उसकी वसूली निर्माण कराने वाले से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *