बेरीनाग में महिलाओं ने शराब के अड्डों में मारा छापा, जुलूस निकाला
पिथौरागढ़। वैसाली गांव में शराब रोकथाम को महिलाएं अब सड़क पर उतर आई हैं। गांव में शराब मिलने की सूचना पर महिलाओं ने कई जगहों पर छापा मारा। महिलाओं की पहुंचने की सूचना पाकर शराब कारोबारी तो भाग गए, लेकिन कई शराबी पकड़े गए। महिलाओं ने बाजार में जुलूस निकालते हुए गांव में शराब बेचने और पीने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर उक्त व्यक्ति को वह पुलिस के हवाले कर देंगी। विकासखंड के वैसाली गांव में महिलाओं ने बैठक कर शराब बंदी की है। सोमवार को महिलाओं को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव में शराब बेच रहे हैं। ग्राम प्रधान रेखा देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शराब के कई अड्डों में छापा मारा। लेकिन उन्हें कोई शराब कारोबारी नहीं मिला। बाद में महिलाओं ने गांव में जुलूस निकाला। कई ग्रामीण शराब के नशे में मिले। महिलाओं ने सख्त हिदायत देते हुए दोबारा शराब न पीने को कहा है। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण कई घर तबाह हो चुके हैं। अब वे अपने गांव में किसी भी परिवार को बर्बाद नहीं होने देंगे। यहां महिला समूह की अध्यक्ष पूनम रावत, सचिव विमला रावत, सलाहकार शीला रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपा रावत, उपाध्यक्ष गीता रावत आदि कई लोग मौजूद रहे।