बोकारो ,झारखंड के बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में आज सुबह पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने संयुक्त अभियान में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद इलाके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन की कमान डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा और एसपी मनोज स्वर्गियारी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ में रही। कार्रवाई में 209 कोबरा बटालियन के कमांडोज़ शामिल थे, जिन्होंने माओवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की।मारे गए नक्सलियों के पास से 2 इंसास राइफल, 1 एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) और 1 पिस्तौल बरामद की गई है। ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है, जो इसे और अधिक सफल बनाता है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे से लुगू पहाड़ के चोरगांवा मुंडाटोली इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी। जागने के बाद जब लोगों ने बाहर झांका तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बड़ी तादाद इलाके में तैनात दिखी।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया है। माना जा रहा है कि कुछ अन्य नक्सली भागने में सफल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि कोबरा सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई है, जो जंगल और गुरिल्ला युद्ध में विशेष रूप से प्रशिक्षित होती है। यह इकाई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े ऑपरेशनों को अंजाम देती है।